Westmedinipur

Mar 06 2023, 18:43

चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा


खड़गपुर : दासपुर थाना अंतर्गत उदयचौक इलाके के ग्रामीणों ने एक युवक को चोर होने के संदेह में पकड़ा और उसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा।ग्रामीणों के अनुसार युवक इलाके में घूम रहा था।युवक अपरिचित होने के कारण उस पर संदेह हुआ।उससे पूछताछ करने पर उसकी बातें संदिग्ध होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुँची।ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने पूछताछ के लिये युवक को हिरासत में लेते थाने ले गयी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 05 2023, 20:27

कांग्रेस के एक बालक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने का साहस दिखाया,आला नेता तो विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ खडे़ होते है :दिलीप घोष


खड़गपुर : भाजपा के सर्वभारतीय सह सभापति व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने खड़गपुर शहर के बोगदा इलाके मे चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुये उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

इस दौरान सांसद दिलीप घोष ने कांग्रेस नेता कौस्तुभ बागची की गिरफ्तारी ,जमानत और सड़क पर सिर मुंडवाने को लेकर कहा कि कांग्रेस के बालक ने राज्य के मुख्यमंत्री के तानाशाही के खिलाफ साहस दिखाते हुये विरोध करते हुये मोर्चा खोला,जबकि कांग्रेस के आला नेता विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ खड़े नजर आते है।गौरतलब है कि सांसद दिलीप ने वार्ड नम्बर 28 के भाजपा कार्यालय में भाजपा समर्थकों समर्थकों के साथ संगठनिक बैठक भी की।

Westmedinipur

Mar 05 2023, 18:30

पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे में छापा मारकर चार लोगों को किया गिरफ्तार ,अन्य फरार


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी थाना के कलाबनी इलाके में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुये अवैध जुए के अड्डे पर छापामार चार लोगों को गिरफ्तार किया,जबकि अन्य जुआरी फरार होने में कामयाब हो गये.गौरतलब है कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कलाबनी इलाके में अवैध जुए के अड्डे में जुआ खेलने के लिये एकत्रित हुये है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी.इलाके में अभियान चलाकर अवैध जुए के अड्डे में छापामार चार जुआरी को गिरफ्तार किया,जबकि जुए के अड्डे में मौजूद अन्य जुआरी किसी तरह से फरार होने में कामयाब हो गये.पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ करते हुये फरार आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

Westmedinipur

Mar 05 2023, 18:28

सड़क के किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के बेलदा बाइपास इलाके के निकट खड़गपुर - बालासोर मुख्य सड़क के किनारे से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया.मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है.इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को सड़क के किनारे गिरा हुआ देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Mar 04 2023, 20:04

सांसद दिलीप घोष ने अनुव्रत मंडल पर तंज कसते हुये कहा एैसे ठीक रहता है दिल्ली ले जाने का सुनते ही बिमार होकर अस्पताल में भर्ती हो जाता है


खड़गपुर ; खड़गपुर शहर के मालिंचा इलाके में पंचायत चुनाव से पहले बू्थ सशक्तिकरण को लेकर एक शिविर का आयोजन किया.इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं और कर्मियों के साथ साथ मुख्य अतिथि व वक्ता के रुप में भाजपा के सर्वभारतीय सह सभापति व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष उपस्थित थे.इस दौरान पंचायत  चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिये बूथ स्तर तक मतदाताओं के पास पहुँचकर भाजपा के ओर से किये गये विकास कार्यों को लेकर चर्चा के साथ साथ वर्तमान में राज्य की अवस्था पर अवगत कराने और लोगों को भाजपा के समर्थम मे मतदान कराने गुर सिखाया गया.

इस दौरान सांसद दिलीप घोष  ने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार तानाशाही शासन चला रही है,विरोधी पार्टी के  विधायक को गिरफ्तार कराकर जेल में डाल रही है.तृणमूल चिंतित है क्योंकि राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उनसे धीरे धीरे दरकिनार कर रहे है,उप चुनाव में हार मिलने से तृणमूल की नींव हिलने लगी,तृणमूल चोर बदमाश ,मवेशी तस्करों को बचाने में लगी है.तृणमूल पंचायत चुनाव में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल को बंगाल में रखने के लिये हर तरह का जोर लगा रही है,अनुब्रत मंडल एैसे ठीक रहता है ,जब भी सीबीआई उसे दिल्ली ले जाना चाहती है ,वह दिल्ली का नाम सुनते ही बिमार हो जाता है.कोइ कितना भी नाटक कर ले,रच ले,लेकिन अनुब्रत को दिल्ली जाना ही होगा.

Westmedinipur

Mar 04 2023, 20:02

आग के चपेट में आने से दुकान जलकर राख हुआ


खड़गपुर : कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के कुइकोटा इलाके में मौजूद एक लांँटरी की दुकान में आग लग गयी,आग ने आस पास के दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया।इलाके में आग लगने से स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैल गया।स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार सुबह तड़के सर्वप्रथम लांँटरी के दुकान में आग लगी,जिसके बाद आग ने आसपास के दुकानों को अपने चपेट में लिया।लांँटरी की दुकान आग के चपेट में आने से जलकर राख हो गया।दुकानों में आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी।प्राथमिक जांच के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों का कहना है कि शाट सर्किट से ही दुकानों में आग लगी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 04 2023, 12:09

कुएँ में गिरे व्यक्ति को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत


खड़गपुर : मेदिनीपुर सदर ब्लाक के गुड़गुड़ीपाल थाना के खड़िकाशुली इलाके में मौजूद एक कुएँ से ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में बरामद किया.बेहतर इलाज के लिये मेदिनीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तापस नायक है.

इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम उसे कुएँ के अंदर गिरा हुआ देखा.उसे कुएँ से बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये.हालत स्थिर होने और बेहतर इलाज के लिये उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.मेदिनीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Mar 04 2023, 12:07

चावल के बोरे से लदा पिकअप वैन पलटा,दो जख्मी


खड़गपुर : ग्वालतोड़ थाना अंतर्गत ग्वालतोड़ -हेमगड़ मुख्य सड़क पर माहालिसाइ इलाके में चावल के बोरे से लदा एक पिकअप वैन पलट गया.इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये.गौरतलब है कि पिकअप हेमगड़ की ओर जा रही थी.पिकअप वैन की गति अत्यधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया.पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गया.

इस दौरान पिकअप वैन का चालक और खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.   

Westmedinipur

Mar 02 2023, 20:12

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया, पचास लीटर अवैध शराब बरामद


खड़गपुर : बेलदा थाना अंतर्गत बाखराबाद इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान पचास लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया।गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि बाखराबाद इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के कर्मी हरकत में आये।इलाके में अभियान चलाकर पचास लीटर अवैध शराब को बरामद किया।बरामद शराब को नष्ट कर दिया गया।आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा।

Westmedinipur

Mar 02 2023, 19:52

जमीन माफिया और दलालों को दरकिनार करके खड़गपुर में शुरु हुआ ग्रीन टाउन प्रकल्प 


खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर शहर सहित आसपास इलाकों में इन दिनों जमीन के भाव आसमानों को छू रहे है,इसके पीछे जमीन माफिया और जमीन दलालों की महत्वपूर्ण भूमिका है,जिसके कारण मध्यमवर्गीय लोगों का जमीन खरीदकर खुद का मकान बनाने का सपना अधूरा ही रह जा रहा है,लेकिन मध्यमवर्गीय लोगों का सपना पूरा जल्द से जल्द पूरा हो सके इसलिये जमीन माफिया और जमीन दलालों को दरकिनार करते हुये और दूसरी ओर से प्रमोटर राज और दहशत पर लगाम लगाने के लिये ग्रीन टाउन प्रकल्प की शुरुआत हुइ।

खड़गपुर शहर में ग्रीन टाउन प्रकल्प को शुरुआत करने की जिम्मेदारी लिटिल सिस्टर संस्थान ने अपनों कंधों पर ली है,खड़गपुर शहर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्थान के मुखिया देवनंदन महापात्र ने बताया कि खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 32 इलाके में ग्रीन टाउन प्रकल्प की नींव रख दी गयी है।35 एकड़ जमीन पर जिला में सर्वप्रथम ग्रीन सिटी का निर्माण होने जा रहा है।इसमें ग्राहक बिना दलाल के जमीन खरीदंगे,एक शख़्स सही कीमत पर चार से पांच डिसीमिल जमीन खरीदकर डूप्लेक्स बना सकते है।

इसके अलावा ग्रीन सिटी में हरे भरे पेड़ की मौजूदगी से साथ साथ खेल का मैदान, बच्चों के लिये पार्क,स्वीमिंग पुल,मार्केट काम्प्लेक्स ,वृद्ध आश्रम ,स्कूल सहित कइ सुविधाओं से लैश होगी।गौरतलब है कि ग्रीम सिटी का निर्माण एक आम बगान में किया जा रहा है।ग्रीन सिटी के निर्माण में शहर के कइ समाजिक संस्थान के समाजसेवी भी मध्यमवर्गीय लोगों की मदद करने के लिये अहम भूमिका निभा रहे है।ग्रीन सिटी प्रकल्प संस्थान के मुखिया देवनंदन महापात्र कहना है कि वर्तमान समय में मध्यमवर्गीय लोगों का अपना मकान का सपना साकार नही हो पा रहा है।

जमीन की बढ़ती कीमतों और जमीन दलालों के चक्कर में उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाता है।मध्यमवर्गीय लोग का अपना मकान का सपना पूरा हो,इसी मकसद को सामने रखकर लोगों से सीधा सम्पर्क बनाते हुये ग्रीन सिटी प्रकल्प को आगे बढाया जा रहा है।125 प्लाट में से 90 प्लाट बुक भी हो चुके है।